छत्तीसगढ़

आरोपी से 09 लीटर अवैध महुआ शराब सहित 900 रुपये किया गया जप्त

Views: 162

Share this article

🔷 थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही

🔷 अवैध महुआ शराब के खरीद फरोख्त मे शामिल संदेहियो/आरोपियों पर लगातार की जा रही सख्त कार्यवाही

 सरगुजा :  पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् अवैध महुआ शराब के खरीद फरोख्त मे शामिल संदेहियो/आरोपियों पर लगातार की कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस टीम कों दिनांक 09/05/24 कों दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि जिला न्यायालय क़े पीछे रोड मे एक संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा मे अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने क़े लिए ग्राहक की तलाश कर रहा हैं।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गवाहों के साथ मौक़े पर पहुंचकर संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम राजकुमार यादव उम्र 36 वर्ष साकिन कोलीजोर अजबनगर थाना जयनगर सूरजपुर का होना बताया, आरोपी क़े कब्जे मे रखे झोला की तलाशी लेने पर कुल 09 लीटर महुआ शराब कुल किमती 900/- रुपये जप्त किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 309/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक सूरज राय, आरक्षक चंचलेश सोनवानी, नगर सैनिक श्याम साहू शामिल रहे।

CG : प्रेमिका के माता- पिता और जीजा ने प्रेमी की पीट-पीटकर कर दी हत्या…जानें क्या है पूरा मामला
दोपहिया वाहन चोरी के मामले मे चंद घंटे के भीतर 02 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like