छत्तीसगढ़

चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलो मे सख्त कार्यवाही जारी, कुल 03 आरोपी किये गए गिरफ्तार

Views: 206

Share this article

🔷 एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाईन के आधार पर थाना गांधीनगर एवं थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

🔷 तीनो आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम किया गया जप्त।
🔷 सरगुजा पुलिस द्वारा महिलाओ एवं नाबालिगो से सम्बंधित अपराधों में की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही।

 सरगुजा :  पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास’* के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों की अश्लील फोटो वीडियो को अपलोड करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है, इसी क्रम मे आज दिनांक कों चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में सोशल मीडिया पर महिलाओ एवं नाबालिग बच्चों की अश्लील फोटो/वीडियो अपलोड करने के मामले मे थाना गांधीनगर मे 02 प्रकरण एवं थाना दरिमा मे 01 प्रकरण कुल 03 प्रकरण दर्ज कर तीनो आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई हैं।

थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले के कार्यवाही करते हुए आरोपी महेश कुमार उम्र 21 वर्ष साकिन हर्राटिकरा थाना मणीपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 293/24 धारा 67(ए), 67(बी) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं थाना गांधीनगर के दूसरे प्रकरण मे आरोपी शिवम् कुमार जायसवाल उम्र 20 वर्ष साकिन गुडरू रघुनाथनगर बलरामपुर हाल मुकाम नवापारा अम्बिकापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 293/24 धारा 67(ए), 67(बी) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपी तजेश्वर सिंह उम्र 21 वर्ष साकिन नवगई थाना दरिमा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 77/24 धारा 67(बी) आई. टी. एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 14 का अपराध पंजीबद्ध कर तीनो आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, थाना प्रभारी दरिमा उप निरीक्षक सेतराम गहीर ,उप निरीक्षक अश्वनी दीवान,सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक अनिल परिहार, अनिल सिंह, देवेंद्र पाठक, संजय राजवाड़े, अशोक यादव, जगेश्वर बघेल, संजय केरकेट्टा, राज जायसवाल, सोहन राजवाड़े शामिल रहे।

हत्या के मामले मे चंद घंटो के भीतर आरोपी कों किया गया गिरफ्तार
TI के वाहन पर IED विस्फोट करने वाला माओवादी गिरफ्तार

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like