छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल को मिला मानहानि का नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब

Views: 243

Share this article

भिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव और एआईसीसी सदस्य अरुण सिसोदिया ने मानहानि का नोटिस भेजा है। उन्होंने अपने वकील सौरभ चौबे के माध्यम से उन्हें नोटिस भेजा है और 15 दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा है। दरअसल भूपेश बघेल ने कांग्रेस में कुछ लोगों को ”स्लीपर सेल” बताया था। स्लीपर सेल वाले बयान के बाद उन्हें अब खासा विरोधों का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल भूपेश बघेल ने कहा था कि, कांग्रेस में कुछ लोग खराब नीयत से स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं। वे पार्टी की बेहतरी नहीं चाहते हैं। उनका यह बयान उन कार्यकर्ताओं के लिए था, जो कि हाल ही में खुले मंचों पर बड़े नेताओं को निशाना साधते हुए अपनी बात रख चुके हैं। दरसअल स्लीपर सेल आतंकवादी संगठनों के लिए काम करने वालों की भाषा है। आतंकवादी संगठन में स्लीपर सेल आम आदमी की तरह काम करते हैं।

Tags: ,
BIG BREAKING : स्कूलों के टाइमिंग में हुआ बदलाव…जानें अब कितने बजे से लगेंगी कक्षाएं
CG CRIME : मैनपाठ घूमने गए युवकों ने युवतियों से किया दुष्कर्म…दो नाबालिग सहित 4 हिरासत में

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like