छत्तीसगढ़

CM साय आज कबीरधाम, महासमुंद, दुर्ग और रायपुर के दौरे पर…चुनावी सभा को करेंगे संबोधित…आदर्श विवाह एवं कर्मा जयंती महोत्सव में होंगे शामिल

Views: 54

Share this article

रायपुर । लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में मतदान शाम 6 बजे मतदान का सिलसिला खत्म हो गया. पहले चरण में शाम 7 बजे तक कुल 60.03 प्रतिशत औसत मतदान हुआ. पहले चरण में कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. पहले चरण में शाम को 5 बजे तक 59.7 प्रतिशत औसत मतदान होने का अनुमान था. दोपहर 3 बजे तक 49.9 फीसदी मतदान हुआ था. दोपहर 1 बजे तक कुल 39.9 फीसदी मतदान हुआ था.

सीएम विष्णुदेव साय आज कबीरधाम, महासमुंद, दुर्ग और रायपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम साय अलग-अलग जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सीएम विष्णुदेव साय रायपुर के सिविल लाइन हैलीपेड से 11.20 बजे रवाना होंगे। इसके बाद सीएम साय कबीरधाम पहुंचेंगे और यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम साय महासमुंद के लिए रवाना होंगे और महासमुंद में भी बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दोनों जिलों में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद सीएम साय दुर्ग पहुंचेंगे और सामूहिक आदर्श विवाह एवं कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में शमिल होने के बाद सीएम साय रायपुर पहुंचेंगे और रात 9 बजे जैन दादाबाड़ी जाएंगे। यहां सीएम साय भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में शामिल होंगे।

Tags: , ,
महानदी नाव हादसे में जान गवाने वाले लोगों का किया गया अंतिम संस्कार…गांव में पसरा मातम
Aaj Ka Panchang: आज 21 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like