देश दुनिया

मोदी कैबिनेट की तस्वीर साफ ! इन सांसदों को गया कॉल, जानिए मोदी 3.0 की टीम में कौन-कौन शामिल?

Views: 301

Share this article

PM Modi Shapath Grahan : भाजपा नेता नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार हैं. इस भव्य समारोह में पड़ोसी देशों के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों सहित 9,000 से अधिक लोग शामिल होंगे. इस बीच मंत्री पद को लेकर सांसदों को कॉल जा रहा है।

अब तक जिन 47 NDA नेताओं को कॉल आए

1. अमित शाह 2. मनसुख मंडाविया 3. अश्विनी वैष्णव 4. निर्मला सीतारमण 5. पीयूष गोयल 6. जितेंद्र सिंह 7. शिवराज सिंह चौहान 8. हरदीप सिंह पुरी 9. एचडीके 10. चिराग पासवान 11. नितिन गडकरी 12. राजनाथ सिंह 13. ज्योतिरादित्य सिंधिया 14. किरन रिजिजू 15. गिरिराज सिंह 16. गजेंद्र सिंह शेखावत 17. जयंत चौधरी 18. अन्नामलाई 19. एमएल खट्टर 20. सुरेश गोपी 21. धर्मेंद्र प्रधान 22. जीतन राम मांझी 23. रामनाथ ठाकुर (राज्यसभा) 24. जी किशन रेड्डी 25. बंदी संजय 26. अर्जुन राम मेघवाल 27. प्रह्लाद जोशी 28. आजसू सांसद चंद्रशेखर चौधरी 29. डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी 30. राम मोहन नायडू किंजरापु 31. रवनीत सिंह बिट्टू 32. जितिन प्रसाद 33. पंकज चौधरी 34. सीआर पाटिल 35. बीएल वर्मा 36. ललन सिंह 37. सोनोवाल 38. अनुप्रिया पटेल 39. प्रताप राव जाधव 40. अन्नपूर्णा देवी 41. रक्षा खडसे 42. अजय टम्टा 43. शोभा करंदलाजे 44. कमलजीत सहरावत 45. राव इंद्रजीत सिंह 46. राम दास अठावले 47. हर्ष मल्होत्रा

पहले खबर थी जीतन राम मांझी को कॉल गई है, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि उन्हें अभी कोई कॉल नहीं आई है. इसी तरह की बात अनुप्रिया पटेल ने भी कही है.

एनडीए सहयोगियों के सहयोग से बनने वाले मोदी कैबिनेट 3.0 में तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं को दो, एनसीपी (अजित पवार) और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को एक-एक स्थान मिलेगा. इसके अलावा, कैबिनेट में मंत्री पद के लिए राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी के नामों की पुष्टि हो गई है. उनके अपने-अपने विभागों को बरकरार रखने की संभावना है.

आजीत पवार की मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना कम

सूत्रों के हवाले से खबर है कि एनसीपी (AJIT PAWAR) को अभी तक कोई फ़ोन नहीं गया है. आजीत पवार की मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना कम है! मोदी सरकार 3.0 की कैबिनेट में कौन-कौन चेहरे शामिल होंगे इस पर सस्पेंस बना हुआ है.

महाराष्ट्र से 6 सांसद केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल होंगे. इसमें इन नेताओं के नाम शामिल हैं.

नितीन गडकरी (नागपूर)

पियुष गोयल (मुंबई नॉर्थ)

रक्षा खडसे (रावेर)

मुरलीधर मोहोळ (पुणे)

प्रतापराव जाधव (बुलढाणाशिवसेना)

रामदास आठवले (आरपीआय)

Tags: ,
BREAKING : मोदी मंत्रीमंडल में छत्तीसगढ़ को भी जगह…इस सांसद को आया कॉल, बधाइयों का सिलसिला शुरू
Crime : नाले के पास मिली महिला की अधजली लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका…पुलिस जांच में जुटी…!!

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like