देश दुनिया

भारत की हार सह नहीं पाया युवक, फांसी लगाकर दी जान

Views: 273

Share this article

विश्व कप फाइनल में भारत के ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में एक 23 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना बेलियाटोर थाना क्षेत्र में सिनेमा हॉल के पास रविवार रात करीब 11 बजे हुई। मृतक की पहचान राहुल लोहार के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, राहुल इलाके में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था और फाइनल मैच देखने के लिए उसने रविवार को छुट्टी भी ली थी। उसके बहनोई उत्तम सूर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार से दुखी होकर उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगा ली। उन्होंने दावा किया कि इसके अलावा उसके जीवन में ऐसी कोई समस्या नहीं थी।

पुलिस ने कहा कि उनके शव को सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए बांकुरा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया और अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया। घटना के समय घर में कोई नहीं था। पुलिस ने मौत के कारण पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि जांच चल रही है।

Tags: ,
पिता ने पहले मासूम बच्चों का गला काटा, फिर खुद भी जान देने का किया प्रयास….
आईआरबी जवान की गोली मारकर हत्या, उग्रवादियों ने किया हमला

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like