छत्तीसगढ़

नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले मे चंद घंटे के अन्दर 03 संघर्षरत बालक सहित कुल 05 आरोपी गिरफ्तार

Views: 482

Share this article

🔷 पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही।
🔷 आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 03 नग मोटरसायकल किया गया जप्त।

सरगुजा : मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 1/02/24 कों प्रार्थिया द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 29/01/24 कों प्रार्थिया की लड़की अपने सहेलियों के साथ शादी समारोह मे शामिल होने चेंद्रा रघुनाथपुर गई हुई थी, जो देर रात जानपहचान के एक युवक द्वारा पिड़िता एवं उसकी सहेली कों घर छोड़ने की बात बोलकर मोटरसायकल मे ले जा रहा था,जो बीच रास्ते मे मोटरसायकल का पेट्रोल ख़त्म होने की बात बोलकर अन्य युवक कों बुलाकर पिड़िता एवं उसकी सहेली कों गंझाडांड जंगल की ओर भेज दिया और बाद मे 4 युवक भी मोटरसायकल से मौक़े पर आ गए, युवको द्वारा पिड़िता एवं उसकी सहेली कों पकड़ने का प्रयास किया गया, जो पिड़िता की सहेली मौका पाकर भागने मे सफल हुई, बाद मे सभी 05 युवको द्वारा पिड़िता कों पकड़कर जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया गया, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 54/24 धारा 376(डी) भा.द.वि., पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले कों संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे मामले के सभी आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक  स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के सभी संदेहियो की चंद घंटे मे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो मामले मे 03 विधि से संघर्षरत बालक सहित (01)दीपक तिर्की आत्मज शोभित तिर्की उम्र 22 वर्ष साकिन लालमाटी यादवपारा अम्बिकापुर (02)आशीष एक्का आत्मज अनिल एक्का उम्र 22 वर्ष साकिन लालमाटी पटेलपारा अम्बिकापुर का होना बताये, विधि से संघर्षरत बालक एवं आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया,आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर 03 विधि से संघर्षरत बालको कों बाल संप्रेक्षण गृह एवं अन्य 02 आरोपियों कों न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 03 नग मोटरसायकल बरामद किया गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, महिला प्रधान आरक्षक वीणा रानी तिर्की, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, महिला आरक्षक शांति लकड़ा, आरक्षक रुपेश महंत, अमित राजवाड़े, प्रदीप सिंह, संजय कुजूर, विजय सिंह, चित्रसेन प्रधान, अमित ज्ञान खलखो शामिल रहे।

ब्रेकिंग न्यूज़ : 10 साल के मासूम की निर्मम हत्या का खुलासा…जाने क्या है पूरा मामला
हत्या के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही…आरोपी 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार।

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like