छत्तीसगढ़

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत दोपहिया वाहन चोरी के मामले मे 48 घंटे के भीतर 02 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार

Views: 156

Share this article

🔷 थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही।
🔷 आरोपी के कब्जे से 01 नग चोरी किया गया दोपहिया वाहन किया गया बरामद।

 सरगुजा : पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सुदर्शन प्रसाद प्रजापति साकिन रजपुरीकला थाना लखनपुर द्वारा दिनांक 23/04/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी दिनांक 21/04/21 कों अपने बच्चे का ईलाज कराने मासूम अस्पताल गंगापुर गांधीनगर आया हुआ था जो प्रार्थी अपने मोटरसायकल हौंडा शाइन कों अस्पताल के पार्किंग मे खड़ा कर अस्पताल मे चला गया था कि दिनांक 22/04/24 कों प्रार्थी सुबह उक्त पार्किंग स्थल पर जाकर देखा तो प्रार्थी की मोटरसायकल अपने खड़े हुए स्थान पर नही थी, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 226/24 धारा 379, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेहियो द्वारा अपना नाम (01) विशाल अम्बस्ट उम्र 27 वर्ष साकिन सकालो लोटाबहरा गांधीनगर (02) बीरबल उम्र 24 वर्ष साकिन लहसुनपाट थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर हाल मुकाम वर्मा बाड़ी गोधनपुर थाना गांधीनगर का होना बताये,आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया 01 नग दोपहिया वाहन बरामद किया गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना गांधीनगर से प्रधान आरक्षक विनोद बारी, आरक्षक देवेंद्र पाठक, पंकज कुमार लकड़ा, रितेश गोस्वामी, शामिल रहे।

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले कुल 38 प्रकरणों मे कुल 48400/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल
सूरजपुर जिले के दो आदतन अपराधी के विरूद्ध जिला बदर का आदेश जारी

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like