छत्तीसगढ़बलरामपुर

लाखों खर्च कर खुला यातायात थाना अब लटका रहता हैं ताला, यातायात थाना में प्रभारी से लेकर समस्त स्टॉफ गायब….

Views: 354

Share this article

सरगुजा समय रामानुजगंज

रामानुजगंज के लरंग साय चौक में बड़े धूमधाम के साथ लगभग एक से दो वर्ष पहले यातायात सहायता केंद्र खोला गया जिसमे पुलिस विभाग ने यहाँ की जनता के द्वारा दिए जाने वाले वाहवाही को जम कर बटोरा और इस यातायात सहायता केंद्र के बिल्डिंग में रंग रोगन से लेकर मरम्मत कार्य एवं फर्नीचर में लगभग कई लाख खर्च कर दिया गया परन्तु अब रामानुजगंज के एकमात्र यातायात सहायता केंद्र में वर्षो से ताला लटका हुआ हैं.

पुलिस विभाग के लचर व्यवस्था की हकीकत यह यातायात सहायता केंद्र में वर्षो से लटकता ताला एकलौता गवाह हैं की यहाँ की भोली भाली जनता को कैसे गुमराह करके यह सपना दिखाया गया की अब इस यातायात सहायता केंद्र के माध्यम से उन लोगों पर लगाम लगाई जाएगी जिनके द्वारा अपने वाहनो के माध्यम से शहर में उपद्रओं किया जाता हैं या फिर यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ाया जाता हैं परन्तु यहाँ आम जनता की क्या कहे यहाँ खुद यातायात विभाग ही आम जनता की उमीदो पर पानी फेरते हुए यातायात सहायता केंद्र में ताला लटका दिया जिसका ख्याल जिला के आला अफसरों को तनिक भी नहीं.

मुद्दे की बात यह हैं की इस यातायात सहायता केंद्र को खोलने का का कारण सिर्फ भ्रष्टाचार करके रकम बनाना था या फिर यह सच में अत्यंत महत्वपूर्ण आवश्यकता थी जिसके माध्यम से यहाँ की आम जनता से यातायत नियमों का पालन करवाया जा सके और दुर्घटनाओं से होने वाली मौत में अंकुश लगाया जा सके परन्तु यह यातायात सहायता केंद्र किसके कहने पर बंद हुआ यह जाँच का विषय हैं.

झाड़ियों में लेजाकर चार दिनों तक नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करता रहा सौतेला पिता, माँ ने दर्ज कराया केस
Aaj Ka Panchang: आज 11 फरवरी 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like