छत्तीसगढ़

शादी का झांसा देकर जबरन अनाचार करने के मामले मे आरोपी कों किया गया गिरफ्तार

Views: 210

Share this article

🔷 थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
🔷 महिला सम्बन्धी अपराधों मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही।

 सरगुजा  :- पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त संदेहियो/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 25/04/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थिया का जानपहचान वर्ष 2022 मे नमनाकला निवासी श्रीप्रसाद गिरी उर्फ़ शिवा से हुआ था, जानपहचान के बाद आरोपी श्रीप्रसाद गिरी उर्फ़ शिवा प्रार्थिया कों अपने साथ रखने की बात बोलकर शादी करने का झांसा देकर माह सितम्बर 2022 और जुन 2023 मे अपने किराये के रूम मे रखकर प्रार्थिया के साथ जबरन अनाचार किया है, और अब श्रीप्रसाद गिरी उर्फ़ शिवा प्रार्थिया से शादी करने से इंकार कर रहा हैं, मामले मे प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 262/24 धारा 376 (2) (एन) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम श्रीप्रसाद गिरी उर्फ़ शिवा उम्र 46 वर्ष साकिन खोपा चौकी करंजी थाना बिश्रामपुर हाल मुकाम नमनाकला अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना कोतवाली से उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज,महिला आरक्षक सरस्वती सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह,विवेक राय, प्रदीप सिंह, संजय कुजूर शामिल रहे।

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी से लोहे का धारदार कटार किया गया बरामद
एम्बुलेंस दुर्घटना के मामले मे घायलों कों रेस्क्यू कर आपातकालीन सुविधा प्रदान करने वाली पुलिस टीम कों किया गया पुरुस्कृत

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like