छत्तीसगढ़

सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल बनाये रखने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित

Views: 115

Share this article

🔷 थाना उदयपुर, सीतापुर, लुंडरा एवं बतौली में ली गई बैठक।

🔷 जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील।

सरगुजा  : पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर आगामी होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने हेतु ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को वरिष्ठ नागरिकों एवं शांति समिति की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। इसी परिपेक्ष्य में थाना उदयपुर, सीतापुर और बतौली के द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई है।

होली पर्व के अवसर पर क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल बनाये रखने की अपील की गई है।

चौक-चौराहों एवं सड़क पर व्यवस्थित ढंग से दुकान लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई है।

साथ ही किसी प्रकार की क्षेत्र में घटना घटित होने की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु समझाईश दी गई है।

आमजनों से अपील की गई है, कि किसी प्रकार का मुखौटा का उपयोग व बिक्री न की जावे, तथा इसके अलावा शराब सेवन कर हुड़दंगबाजी न करने हेतु हिदायत दी गई है।

ज्वलनशील पदार्थां का प्रयोग नहीं करने एवं किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग नहीं लगाने की समझाईश दी गई है।

होली पर्व में शांति व सुरक्षा को लेकर पुलिस पेट्रोलिंग गाडियां गश्त पर रहेगी, वहीं चौक-चौराहों में पुलिस जवान तैनात किये जायेंगे।

हुड़दंगबाजी करने वाले आपराधिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी, वहीं सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से भी लोगों पर नजर रखी जायेगी।

इसके अलावा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठजनों से अपने क्षेत्र के लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से होली पर्व मनाने हेतु कहा गया है, एवं कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस की हरसंभव सहयोग करने की अपील की गई है।

आयोजित बैठक में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एवं शांति समिति के प्रतिनिधि व सदस्यगण उपस्थित रहे।

पुलिस टीम द्वारा दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों पर कुल 02 प्रकरण दर्ज कर 1000/- समन शुल्क किया गया वसूल
Aaj Ka Panchang: आज 23 मार्च 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like