छत्तीसगढ़देश दुनिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समुद्र में डूबी कृष्ण की नगरी के दर्शन किए, कहा- दिव्यता का अनुभव किया…

Views: 239

Share this article

द्वारका। Dwarka News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचकुई समुद्र तट पर स्कूबा डाइविंग किया और समुद्र में डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने समुद्र के नीचे द्वारका में पूजा की और भगवान कृष्ण को उनकी प्यारी चीज भेंट की। वहीं जनसभ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब वह समुद्र की गहराई में गए तो उन्होंने दिव्यता का अनुभव किया और फिर उन्होंने भगवान के सामने सिर झुकाया। उन्होंने कहा कि वो समुद्र के नीचे अपने साथ एक मोरपंख भी ले गए थे, जिसे उन्होंने भगवान कृष्ण के चरणों में रख दिया

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैंने जिन पलों का अनुभव किया, वे हमेशा मेरे साथ रहेंगे। मैं समुद्र की गहराई में गया और प्राचीन द्वारका शहर के दर्शन किए। पुरातत्वविदों ने पानी के नीचे छिपी द्वारका शहर के बारे में बहुत कुछ लिखा है। हमारे धर्मग्रंथों में भी द्वारका के बारे में कहा गया कि भगवान कृष्ण ने स्वयं इस शहर का निर्माण किया था। जब मैं समुद्र की गहराई में चला गया, दिव्यता का अनुभव हुआ। मैंने द्वारकाधीश के सामने सिर झुकाया।

मैं अपने साथ एक मोर पंख ले गया और उसे भगवान कृष्ण के चरणों में रख दिया। मैं हमेशा वहां जाने और प्राचीन द्वारका शहर के अवशेषों को छूने के लिए उत्सुक था। मेरा दशकों पुराना सपना आज पूरा हो गया।

Dwarka News : पीएम मोदी ने रविवार को मुख्य भूमि और बेट द्वारका को जोड़ने वाले लगभग 2.32 किलोमीटर लंबे देश के सबसे लंबे केबल आधारित पुल सुदर्शन सेतु का भी उद्घाटन किया। इसके बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं आज समुद्र द्वारका के उस दर्शन से विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत करके आया हूं।

आज मुझे सुदर्शन सेतु के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिला है। 6 साल पहले मुझे इस सेतु का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। ये सेतु ओखा से बेट द्वारका को जोड़ेगा और द्वारकाधीश के दर्शन को आसान बनाएगा।

दूसरी पारी में इंग्लैंड 145 रन पर सिमट गई, भारत 40/0
लोकसभा चुनाव : पांच सीटों पर नामों का ऐलान बीजेपी कर सकती है एक दो-दिन में

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like