अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर झांसे मे लेकर फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर ठगी करने के मामले पुलिस ने किया अपराध दर्ज..

Views: 819

Share this article

सरगुजा समय अंबिकापुर :-

क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर झांसे मे लेकर फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर ठगी करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की कार्यवाही।


थाना सीतापुर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले मे एक आरोपी के विरुद्ध की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही।


आरोपी के कब्जे से ठगी की गई राशी 294000/- नगद एवं घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोबाइल,04 नग ए.टी.एम. कार्ड किया गया बरामद*।


मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी जीवर्धन राम प्रधान आत्मज स्व. जयराम प्रधान उम्र 58 वर्ष साकिन कॉलेज रोड आमाटोली सीतापुर द्वारा दिनांक 19/01/24 कों थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 18/01/24 कों एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के नंबर पर कॉल कर क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर झांसे मे लेकर फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर ओ.टी.पी प्राप्त कर सिक्योरिटी मनी जमा करने की बात बोलकर अलग अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 319000/- रुपये की ठगी कारित किया गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 20/24 धारा 420 भा.द.वि. 66(डी) आई. टी.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।



दौरान विवेचना साइबर सेल की सहायता से आरोपी के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस टीम कों देवघर झारखण्ड रवाना किया गया था, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम *सोनू मण्डल पिता पवन मण्डल ग्राम मालभांडरु थाना मुफ़सिल ज़िला दुमका झारखण्ड* का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर ठगी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के कब्जे से ठगी गई रकम 294000/- नगद एवं घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोबाइल,04 ए.टी.एम. कार्ड बरामद किया गया हैं, मामले के आरोपी के विरुद्ध धारा 41(ए) सी.आर.पी.सी. के निहित प्रावधानो के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक जितेश साहू, मनीष सिंह, एडवर्ड लकड़ा शामिल रहे।

दो IAS अफसरों का हुआ तबादला, यहाँ हुई पोस्टिंग
BREAKING : जिला स्थापना दिवस पर रहेगी छुट्टी, आदेश जारी

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like