छत्तीसगढ़

एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की रखी मांग

Views: 16

Share this article

रायपुर। एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की. बता दें कि एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर समय मांगा था, जिसे स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रायपुर प्रवास के दौरान मिलने का समय दिया था. 1 सितंबर को राजभवन में राष्ट्रपति से छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की.

संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया कि पूर्व मे ही राज्य की भाषा छत्तीसगढ़ी को आठवीं अनुसूची मे शामिल करने के लिए राष्ट्पति को एक चिट्ठी लिखकर अवगत कराया गया था, जिसे पढ़कर हमें मिलने का समय तुरंत ही प्रदान किया गया. इस दौरान संगठन की ओर राष्ट्रपति को बैलगाड़ी का प्रतीक भी भेंट किया गया.

गौरतलब है की राज्य की भाषा छत्तीसगढ़ी अब तक आठवीं अनुसूची मे शामिल नहीं है, जिसे शामिल करने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है.

Tags: ,
फिर एक्टिव हुआ मानसून, प्रदेश के 7 जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
6 लाख के इनामी नक्सली दंपती गिरफ्तार

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like