छत्तीसगढ़

सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् समंस और वारण्ट की तामिली हुई तेज

Views: 153

Share this article

 

आदर्श आचार संहिता प्रभावी उपरांत कुल 781 समंस/वारण्ट की तामिली

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् वारण्टियों के विरूद्व कार्यवाही रहेगा जारी।

सरगुजा :  पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण कायम रखने हेतु ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् समंस तामिली और वारण्ट तामिली पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है, इससे निश्चित् रूप से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा। दिनांक 16/03/2024 से 22/03/2024 तक जिला अन्तर्गत विभिन्न थाना/चौकी के द्वारा आदर्श आचार संहिता प्रभावी उपरांत कुल 781 समंस/वारण्ट की तामिली हुई है, जिसमें से समंस 405, जमानती वारण्ट 225, गिरफ्तारी वारण्ट 115 एवं स्थायी वारण्ट 36 तामिली की गई है।

विगत दिवस जिला अन्तर्गत थाना में 62 समंस एवं 26 जमानती वारण्ट की तामिली हुई है, तथा थाना कोतवाली गिर.वारण्ट 2, स्थायी वारण्ट 2, थाना गांधीनगर में गिर.वारण्ट 2, थाना सीतापुर में गिर.वारण्ट 2, स्थायी वारण्ट 1, थाना बतौली से गिर.वारण्ट 1, थाना कमलेश्वरपुर से गिर. वारण्ट 1, थाना धौरपुर गिर.वारण्ट 2, थाना अजाक गिर.वारण्ट 1 की तामिली की गई है।

आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण कायम रखने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् वारण्टियों के विरूद्व धरपकड़ की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Tags:
आपराधिक न्यायभंग कर राशि हेराफेरी कर गबन करने के मामले में पूर्व शाखा प्रमुख गिरफ्तार
चुनावी बांड में इन 10 कंपनियों ने दिया सबसे ज्यादा चंदा…किस पार्टी को कितना, देखिए आप !

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like