छत्तीसगढ़

चौक चौराहों में एलईडी के जरिये होगा लोकसभा चुनाव के परिणाम का प्रसारण

Views: 91

Share this article

बिलासपुर/ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 4 जून को जिला मुख्यालय बिलासपुर के प्रमुख चौक चौराहों से एलईडी टीवी के जरिए लोकसभा चुनाव परिणामों की चक्रवार घोषणा की जायेगी।

शहर के प्रमुख पांच स्थलों पर एलईडी के जरिए प्रसारण की तैयारी की गई है। इनमें नेहरू चौक, इंदु चौक, अग्रसेन चौक, महामाया चौक और गुरु नानक चौक शामिल हैं। चक्रवार सभी प्रत्याशियों को मिले मत और बढ़त की जानकारी दी जायेगी। कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 4 जून को मतगणना होगी।

सवेरे 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा। कोनी से ही एलईडी को लिंक कर प्रसारण किया जाएगा। मतगणना स्थल कोनी में आधिकारिक घोषणा के साथ ही शहर के नागरिक भी त्वरित रूप से परिणाम देख सुन पायेंगे।

 

Tags:
सबसे पहले इस हॉट सीट का आएगा नतीजा, जानें सबसे आखिरी में कहां का आएगा रिजल्ट
CG ACCIDENT : दो बाइकों में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत, दो लोगों की मौत, दो घायल

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like