• Wed. Sep 11th, 2024

अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने के मामले मे आरोपी के कब्जे से जप्त महुआ शराब की अनुमानित कीमत 2500/- रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त स्कूटी किया गया बरामद

Feb 13, 2024

अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही।*
🔷 *थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण मे 25 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त*।
🔷 **।


⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की खरीद बिक्री करने वाले संदिग्धो के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी तारतम्य मे दिनांक 12/02/24 कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों दौरान पेट्रोलिंग सूचना मिली कि शनि मंदिर के पास स्कूटी सवार युवक प्रेमशंकर तिर्की अपने कब्जे मे भारी मात्रा मे अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा हैं, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौक़े से आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया।

⏩ संदिग्ध युवक द्वारा अपना नाम प्रेमशंकर तिर्की उर्फ़ मतरू आत्मज राजाराम तिर्की उम्र 40 वर्ष साकिन घुमपारा लुचकी अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी के कब्जे मे रखे स्कूटी वाहन की तलाशी लेने पर कुल 25 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 2500/- रुपये पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया,जो आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कूटी भी जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना गांधीनगर से प्रधान आरक्षक विनोद बारी, आरक्षक संजीव पाण्डेय, प्रमोद टेटे शामिल रहे।