छत्तीसगढ़

सेवा निवृत्त हुए एसआई रामसाय राम को डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने किया सम्मानित, एसआई ने 42 वर्ष तक दी विभाग में अपनी सेवाएं

Views: 130

Share this article

सूरजपुर। पुलिस विभाग में पदस्थ रहे एसआई रामसाय राम ने 42 वर्षो तक लगातार अपनी सेवा देकर 30 अप्रैल 2024 को सेवा निवृत्त हुये। मंगलवार को जिला पुलिस कार्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर  एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने एसआई को साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त एसआई के परिजन भी मौजूद रहे।
इस दौरान डीआईजी-एसएसपी  एम.आर.आहिरे ने कहा कि एसआई रामसाय राम पुलिस विभाग में काफी लम्बी अवधि तक अपनी सेवाएं दी है। जब किसी की पुलिस विभाग में नौकरी लगती है तो खुशी बहुत होती है किन्तु परिजन से दूर भी जाना पड़ता है। एसआई ने पुलिस विभाग में सराहनीय कार्य किये, पुलिस की नौकरी के दौरान अक्सर पुलिस कर्मी घर से दूर रहते हैं विभिन्न परिस्थितियों में नौकरी करने का अवसर मिलता है। सेवा के बाद दूसरी पारी में परिवार के साथ समय व्यतीत कर खुश रहे। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हुए एसआई को साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, आनंद राम पैंकरा, पंकज नेमा, दशरथ पैंकरा, अग्रिमा मिश्रा, निरीक्षक जावेद मियांदाद, मनोज सिंह, संजय सिंह, प्रधान आरक्षक नृपेन्द्र सिंह, परिमल भट्टाचार्य, सुरेश सूर्यवंशी सहित जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे।
“ऑपरेशन विश्वास” के तहत चैन स्नेचिंग के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, 02 आरोपियों के कब्जे से गला हुआ सोना सहित लगभग 10 लाख का मशरूका किया गया जप्त
सूरजपुर पुलिस ने की 6269 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 19,46,300 रूपये वसूल की गई समन शुल्क

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like