छत्तीसगढ़

शहर भाजपा ने डेंगू-पट्टा-संपत्ति कर को लेकर दिया धरना, पूर्व मंत्री मूणत ने की अगुवाई

Views: 248

Share this article

रायपुर। रायपुर पश्चिम में शहर जिला भाजपा ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत एवं अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में आमापारा बाजार स्थित कारी तालाब के सामने एक दिवसीय धरना दिया। मूणत ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब मर रहा है मगर जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है, ना ही प्रदेश सरकार और ना ही महापौर।राजेश मूणत ने कहा कि किसी को गरीब की सुध लेने का समय नहीं है। रोजाना डेंगू से लोगो की जान जा रही, इसकी जवाब देही कौन तय करेगा। सड़को और गलियों पर खुले गढ्ढे हैं जो अब जानलेवा होते जा रहे हैं। रोजाना कोई ना कोई गढ्ढे के कारण दुर्घटना का शिकार हो रहा है। अगर महापौर अभी भी नहीं जागे तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।

आज दिए गए एक दिवसीय धरने में मुख्य रूप से गोवर्धन खंडेलवाल, डॉ सलीम राज, मनोज वर्मा, सत्यम दुवा, गोपी साहू, आशु चंद्रवंशी, अकबर अली, अमित मैशरी, बजरंग खंडेलवाल, भूपेंद्र ठाकुर, पार्षद सुनील चन्द्राकर, दीपक जायसवाल, कमलेश्वरी वर्मा, भोला साहू, रजियन्त ध्रुव, विशाल पांडेय, नवीन सिंह, दिनेश शर्मा, पंचू भारती, प्रकाश यदु, हर्षवर्धन शुक्ला, सनत बैस, अशोक ठाकुर,शिव सिंह ठाकुर, उपस्थित थे ।

राजधानी के कई क्लबों और कैफे में पुलिस की दबिश
सराफा कारोबारियों ने पुलिस पर लगाया परेशान करने का आरोप, सीईओ से मिलकर की शिकायत

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like