छत्तीसगढ़

कांग्रेस के गढ़ में भाजपा की सर्जिकल स्ट्राइक, कमल नाथ के करीबी विधायक कमलेश शाह का इस्तीफा…बीजेपी में शामिल

Views: 89

Share this article

भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ के गढ़ छिंदगढ़ में भाजपा ने बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए कमलेश प्रताप शाह शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

उनका इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वीकार कर लिया है। अब एक-दो दिन में अमरवाड़ा सीट रिक्त घोषित करने संबंधी अधिसूचना जारी कर चुनाव आयोग को सूचित किया जाएगा, जो उपचुनाव कराएगा। विधानसभा में अब कांग्रेस दल के सदस्यों की संख्या 66 से घटकर 65 रह जाएगी

उधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि सीट रिक्त होने की सूचना मिलने पर उसे चुनाव आयोग भेजा जाएगा। उपचुनाव कब होगा, यह आयोग ही तय करेगा। बता दें कि 16वीं विधानसभा के गठन के बाद यह पहला अवसर है, जब किसी विधायक ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया है।

Tags:
इस बार मां दुर्गा का आगमन होगा घोड़े पर, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त…
अरविंद केजरीवाल की नहीं थम रही मुश्किले…सीएम पद से हटाने एक और याचिका दायर

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like