छत्तीसगढ़

नहाते समय बड़ा हादसा, नदी में डूबने से 10वीं के दो छात्रों की मौत, घर में पसरा मातम

Views: 270

Share this article

रीवा/ मध्य प्रदेश : ख़बर रीवा जिले से हैं, जहां नहाते समय बिहर नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई है, कक्षा 10वीं के दोनो छात्रों के शवों को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, रीवा जिले के बिहर नदी करहिया घाट में किसन पाण्डेय (पिता सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय) उम्र 16 वर्ष निवासी संजय नगर, व कृष्णा कोरी (पिता अंबिका कोरी) उम्र 16 वर्ष निवासी संजय नगर कक्षा 10वीं का परीक्षा दिया था। दोनों शनिवार को घर से नहाने के लिए बिहर नदी गए थे, लेकिन काफी देर तक वह घर वापस नहीं पहुंचे तो इसके बाद परिजन उनकी तलाश में निकले तो दोनों छात्रों के कपड़े बिहर नदी के किनारे पड़े मिले।

लेकिन उनकी साइकिल वहां नहीं दिखी, जिससे परिजनों को दोनो के नदी में डूबने की आशंका हुई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों छात्रों के शवो को बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को मर्चरी हाउस में रखवा कर जांच करना शुरू कर दिया।  वहीं छात्रों की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम सा मचा हुआ है।

Tags: , ,
भाजपा का सरगुजा लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन स्थानीय मयूरा होटल सभागार में हुआ संपन्न…
CG Weather News : छत्तीसगढ़ में मौसम हुआ सुहावना, तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी…

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like