अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

अभाविप ने खराब परीक्षा परिणाम को लेकर किया विश्वविद्यालय का घेराव

Views: 165

Share this article

सरगुजा समय अंबिकापुर


अभाविप सरगुजा के कार्यकर्ताओं व छात्रों के द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय मे आंदोलन व प्रदर्शन करते हुवे छात्रों ने अपनी समस्या को विश्व विद्यालय के कुलसचिव के सामने रखे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 75 वर्ष से लगातार छात्र हित और राष्ट्र हित में कार्य कर रही है, आपको यह अवगत कराना चाह रहा हूं, कि इस वर्ष  पूरक परीक्षा के ख़राब परिणाम आने के कारण माहाविद्यालय छात्रों के मन में एक आक्रोश है, कि आख़िर में छात्र परीक्षा में लिखने के  बवजूद भी 00 नंबर दिया गया, जिसके बाद जशपुर के गर्ल्स कॉलेज के कुछ छात्रा प्राचार्य महोदया के पास जाकर अपना शिकयत व्यक्त करते हैं तो उनकी शिकायत को दरकिनार कर देती हैं, उनके पास सुनने का समय नहीं होता है, और छात्रों से बदतमीजी से बात करती हैं ऐसी स्थिति लगभग सभी महाविद्यालय की हैं, महोदय  वाणिज्य संकाय में 793 , विज्ञान संकाय में 2845, कला संकाय में 3096 लगभग छात्र फेल हैं जिस तरह ये परीक्षा परिणाम आया है वह अतिनिंदनीय है ।

खराब परीक्षा परिणाम  पुन: मूल्यांकन कराया जाए, जिसमे उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाए और छात्रों को देखने के लिए उत्तर पुस्तिका दिया जाए।

अभाविप मांग करती है कि 10 दिन के अंदर अगर
छात्रों की मांग पूरी नहीं की जाती है, तो अभाविप एक उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयम विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी|
जिसमे मुख्य रूप से कोरिया विभाग संयोजक निलेश नाविक, सरगुजा विभाग संयोजक गुलशन पांडे, सरगुजा जिला संयोजक उज्जवल तिवारी, बलरामपुर जिला संयोजक रितिक सिंह, सूरजपुर जिला संयोजक अंकुर पटेल, कोरिया जिला संयोजक केशव राजवाड़े एवं अन्य कार्यकर्ता व छात्र  छात्रा उपस्थित रहे

Breaking : बजट सत्र का 7वां दिन, वित्तमंत्री ओपी चौधरी आज पेश करेंगे कैग रिपोर्ट…
प्री बीएड, डीएड, पीईटी, पीएमटी समेत 14 प्रवेश परीक्षाओं की तिथि घोषित, जानिये कब होगी परीक्षा

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like