छत्तीसगढ़

सरगुजा पुलिस एवं आबकारी एक्ट की संयुक्त टीम द्वारा कुल 08 मामलों में 83 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त

Views: 164

Share this article

सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने हेतु ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत आबकारी एक्ट की ताबड़तोड़ कार्यवाही।

🔶 आबकारी विभाग एवं सरगुजा पुलिस के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर की गई कार्यवाही।

🔶 आबकारी विभाग एवं सरगुजा पुलिस के द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् कोंचियों के विरूद्व कार्यवाही लगातार रहेगी जारी।

सरगुजा  : पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने हेतु ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् आबकारी विभाग एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम तैयार कर आबकारी एक्ट की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।आबकारी विभाग एवं सरगुजा पुलिस टीम द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् चौकी केरजू क्षेत्रान्तर्गंत थाना सीतापुर में कुल 05 प्रकरण में 39 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर कार्यवाही की गई है, थाना सीतापुर द्वारा अवैध महुआ शराब कुल 03 मामलों में 21 लीटर जप्त तथा आबकारी विभाग के द्वारा कुल 02 मामलों 18 लीटर जप्त कर कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार थाना कमलेश्वरपुर क्षेत्रान्तर्गत में कुल 03 प्रकरण में 44 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर कार्यवाही की गई है, तीनों प्रकरणों की कार्यवाही आबकारी विभाग के द्वारा की गई है।

थाना सीतापुर के 03 प्रकरण में आरोपी दिलीप चौहान उम्र 50 वर्ष, पता केरजू कुमनसिंया चौकी केरजू के कब्जे से 07 लीटर, आरोपी सत्या चौहान उम्र 59 वर्ष, कर्मापारा चौकी केरजू के कब्जे से 10 लीटर एवं आरोपी प्रफुल्ल बेक पिता उम्र 35 वर्ष, पता रजौटी, थाना सीतापुर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर कार्यवाही की गई है। एवं आबकारी विभाग के द्वारा 02 प्रकरणों में आरोपी रविता चौहान उम्र 35 वर्ष, कुमनसिंया, चौकी केरजू के कब्जे से 15 लीटर अवैध महुआ शराब व 50 कि.ग्रा. महुआ लहान एवं आरोपी अर्जुन राम उम्र 32 वर्ष, निवासी गिरहुलडीह के कब्जे 03 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर कार्यवाही की गई है।

थाना कमलेश्वरपुर क्षेत्रान्तर्गत 03 प्रकरण में आबकारी विभाग के द्वारा आरोपी शम्भू विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष, निवासी रोपाखार, थाना कमलेश्वरपुर के कब्जे से 10 लीटर, आरोपी विवेक तिग्गा उम्र 28 वर्ष, निवासी माझापारा, नर्मदापुर के कब्जे से 25 लीटर एवं आरोपी कैलाश उम्र 29 वर्ष, निवासी बाजारडांड, थाना कमलेश्वरपुर के कब्जे से 09 लीटर अवैध महुआ शराब के विरूद्व कार्यवाही की गई है।

उपरोक्त सभी प्रकरणों में आबकारी विभाग एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर आबकारी एक्ट के तहत् कोंचियों के विरूद्व कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

सरकार से भी बड़े मालूम पड़ते हैं सूरजपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य, शासन के आँख में धूल झोंक नियम विरुद्ध कर दिया बड़ा कारनामा….
भारी मात्रा में गांजा सहित 2 गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like