छत्तीसगढ़

धारदार चाकू से हत्या का प्रयास करने के मामले मे 03 आरोपी गिरफ़्तार

Views: 328

Share this article

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत एक राय होकर जान से मारने की धमकी देकर हत्या करने की नीयत से धारदार चाकू से हत्या का प्रयास करने के मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही।
🔷 थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे 03 आरोपियों कों गिरफ़्तार कर की जा रही सख्त वैधानिक कार्यवाही।
🔷 आरोपियों के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त धारदार चाकू एवं हथोड़ा किया गया बरामद।
🔷 दोनों पक्षो के मध्य पुरानी रंजिश एवं रिपोर्ट करने की बात कों लेकर आरोपियों द्वारा एक राय होकर हत्या का किया गया था प्रयास।
🔷 मामले मे आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 294, 506, 323, 307 भा. द. वि. एवं 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत की जा रही कार्यवाही।
🔷 प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश जारी हैं, जल्द ही शेष आरोपी कर लिए जायेंगे गिरफ़्तार।

 सरगुजा :- पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी चुनमुन शर्मा साकिन बसडीहा गोपाल कुटुम्बा जिला औरंगाबाद बिहार हाल मुकाम केदारपुर महरोत्रा गली थाना अम्बिकापुर का दिनांक 14/05/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 13/05/24 को अरविन्द शर्मा प्रार्थी के भाई संटू शर्मा को फोन बार गाली गलौज करते हुए बंगाली चौक के पास बुलाया तब प्रार्थी अपने भाई संटू शर्मा, विकाश शर्मा, निरज शर्मा व चचेरा भाई सोनू शर्मा के साथ सभी लोग बंगाली चौक के पास गये जहां संतोष शर्मा, अरविंद शर्मा, पप्पू शर्मा व उसके अन्य साथी मौक़े पर आकर रिर्पोट करने की बात कहते हुए गंदी गंदी गाली गलौज देते हुए सभी एक राय होकर प्रार्थी एवं उसके भाईयो को जान से मारने की धमकी देते हुये हत्या करते की नीयत से संतोष शर्मा, अरविन्द शर्मा, पप्पू शर्मा एवं अन्य आरोपियों द्वारा हाथ से रखे धारदार चाकु एवं हथौडी से मारपीट करने लगे, तब प्रार्थी एवं उसके भाई लोग अपना बचाव करने भागे, चाकु से मारने के कारण प्रार्थी के भाई विकाश शर्मा, नीरज शर्मा, संटु शर्मा, सोनू शर्मा कों चोट लगकर कट गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 324/24 धारा 147, 148, 149, 294, 506, 323, 307 भा. द. वि. एवं 25-27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी संतोष शर्मा, अरविन्द शर्मा एवं पप्पू शर्मा की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)संतोष शर्मा उम्र 26 वर्ष उम्र (02) अरविन्द शर्मा उम्र 20 वर्ष (03) पप्पू शर्मा उम्र 22 वर्ष सभी साकिन बसडीहा गोपाल कुटुम्बा जिला औरंगाबाद बिहार हाल मुकाम संजय पार्क के पास थाना अम्बिकापुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया आरोपियों के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त हथोड़ा और चाकू बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं, प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा हैं, जल्द ही शेष आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना कोतवाली से उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक आभाष मिंज,प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह, मंटू गुप्ता, शिव राजवाड़े शामिल रहे।

Aaj Ka Rashifal 15 May 2024: मेष से मीन राशि तक, जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए बुधवार का दिन?
पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों कों बाल विवाह रोकथाम एवं निषेध के बारे मे जानकारी देकर किया गया जागरूक

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like