छत्तीसगढ़

लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को कार्यकर्ताओ ने अग्रीम जीत की दी बधाई रायपुर में जश्न का माहौल, जमकर हुई आतिशबाजी

Views: 84

Share this article

रायपुर :- रायपुर में जश्न का माहौल जीत से पहले बृजमोहन अग्रवाल के समर्थकों ने जमकर की आतिशबाजी बाटी मिठाइया लगाये बृजमोहन अग्रवाल ज़िंदाबाद के नारे लोकसभा चुनाव 2024 आज तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ सहित रायपुर का चुनाव संपन्न हुआ,

आपको बता दें ये पहली दफ़ा नहीं हो रहा है जब मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के समर्थक उनके जीत से पहले जश्न मना रहे हो विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद भी मंत्री अग्रवाल के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी करते हुए विजय रैली भी निकाली थी, मंत्री अग्रवाल कहते है दक्षिण तो रायपुर तो मेरा घर है पर अब रायपुर सहित इन 9 विधानसभा के लोग मेरे परिवार है और मैं अपने परिवार के लिए हर दुख सुख में हमेशा साथ खड़े रहूँगा साथ ही अब छत्तीसगढ़ का विकास दुगूँगे गति से होगा हम छत्तीसगढ़ के मुद्दे दिल्ली में रखेंगे और छत्तीसगढ़ की विकास में एक नए अध्याय जोड़ेंगे

छत्तीसगढ़ की सभी सात लोकसभा सीटों में 168 प्रत्याशी मैदान पर हैं. छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा में आज वोटिंग हुई. इन सात लोकसभा सीटों में 168 प्रत्याशी मैदान पर हैं. सुबह 7 बजे से जारी मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे ख़त्म हो गई है. इन सातों लोकसभा क्षेत्रों में 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 मतदाता है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अबतक छतीसगढ़ की 7 सीटों पर अब तक 67. 29 % मतदान हुआ है,

Tags:
दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई…2 युवकों की मौत, दो गंभीर
मतदान कर घर लौट रही थी युवती…आकाशीय बिजली के चपेट में आने से गई जान, मां व भाई घायल…!!

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like