छत्तीसगढ़

अब तक के वोटिंग परसेंटेज का आंकड़ा हुआ जारी, इस विधानसभा में पड़े सबसे ज्यादा वोट…देखिए विधानसभा वार कितना प्रतिशत हुआ मतदान

Views: 214

Share this article

बस्तर। छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्‍तर सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। संवेदनशील इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और सामान्य इलाकों में सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

मतदान केन्द्र के बाहर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन दिख रही है। इसी बीच निर्वाचन आयोग ने सुबह 11 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज जारी कर दिए हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में अब तक 42.57 % मतदान हुआ है।

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में अब तक सबसे ज्यादा मतदान कोंडागांव विधानसभा में 56.12 प्रतिशत हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में 24.93 प्रतिशत हुआ है।

विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत

बस्तर – 49. 32 प्रतिशत

बीजापुर – 24.93 प्रतिशत

चित्रकोट – 42.03 प्रतिशत

दंतेवाडा – 45.86 प्रतिशत

जगदलपुर – 41.19 प्रतिशत

कोंडागांव – 56.12 प्रतिशत

कोंटा – 32.10 प्रतिशत

नारायणपुर – 37. 20 प्रतिशत

बस्तर से ये 11 प्रत्याशी इस बार मैदान में

कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
महेशराम कश्यप (बीजेपी)
नरेंद्र बुरका (हमरराज पार्टी)
कवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी)
आयतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी)
फूलसिंग कचलाम (सीपीआई)
शिवराम नाग (सर्व आदि दल)
सुंदर बघेल (निर्दलीय)
टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी)
जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी)
प्रकाश कुमार गोटा (स्वंतत्र दल)

Tags: ,
Crime : समोसे को लेकर चलती ट्रेन में दो नाबालिग भिड़े…धक्का देने से एक की मौत
राजधानी के मशहूर अशोका बिरयानी सेंटर में लगा ताला, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई…पत्रकारों से बदसलूकी पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कही ये बात

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like