छत्तीसगढ़

दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी वंदे-भारत एक्सप्रेस…जानें ट्रेन का पूरा टाईम टेबल

Views: 182

Share this article

रायपुर । यात्रियों के लिए नवरात्र के पहले दिन बड़ी खुशखबरी मिली है । दुर्ग से विशाखापट्टनम तक अब नई वंदे -भारत एक्सप्रेस चलने वाली है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन आचार संहिता खत्म होने के बाद जून चल सकती है।

 

पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखी है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक दुर्ग से यह ट्रेन सुबह 6 बजे निकलेगी और दोपहर 2.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी. दोपहर 3.15 को विशाखापट्टनम से छूटेगी साढ़े आठ घंटे में 565 किलोमीटर की दूरी तय कर रात 11.50 को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी. यहां-यहां होगा दुर्ग-विशाखापट्नम वंदेभारत ट्रेन का स्टॉपेज यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर, लखोली, महासमुंद, खरियार-रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर-रोड, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम् और विजयानगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी

Tags:
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के नतीजे मई में होंगे घोषित…जानिए फाइनल डेट
लोकसभा जीत की तैयारी तेज, 14 अप्रैल को राजनांदगांव से अमित शाह भरेंगे हुंकार

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like