छत्तीसगढ़

दर्दनाक सड़क हादसा; तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार चार लोगों की मौत…आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Views: 146

Share this article

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां अरसमेटा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार पिता-पुत्र और नतनीन की मौके पर ही मौत हो गई है। वही गंभीर रूप से घायल पत्नी ने बिलासपुर सिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दियाकिया हुआ। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पामगढ़ अस्पताल लगाया गया है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। घटना मुलमुला थाना क्षेत्र की है।

नतनीन के बर्थडे मानाने जा रहे थे गांव

मिली जानकारी अनुसार, मृतक रामकुमार कश्यप (47) निवासी कोनारगढ़ जोकि एक बाइक में अपनी पत्नी शतरूपा बाई (42) वर्ष, पुत्र चंद्र प्रकाश कश्यप (19) वर्ष और 3 साल की छोटी बच्ची नतनीन के साथ अपने गांव कोनारगढ से अपनी नतनीन के बर्थडे मानाने के लिए गांव परसदा जा रहे थे।

करीबन 12.30 बजे अरसमेटा मोड़ के पास पहुंचे हुए थे की अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बाइक में सवार सभी सड़क के किनारे दूर दूर जा गिरे। वही ट्रक वाहन चालक मौके पर से वाहन को लेकर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। मौके पर पिता पुत्र और नतनीन की मृत्यु हो गई। वही मृतक की पत्नी शतरूपा बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। तीनो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पामगढ़ के अस्पताल में भेजा गया है।

CG ACCIDENT BREAKING : छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा; तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक चार लोगों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम 

घटना की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को मिलने पर मौके पर पहुंचकर चक्का जाम किया गया है। जिसे देख पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। वही लोगो को समझाइश दी जा रही । पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश भी घटना स्थल पर पहुंची हुई है। पिछले 3 घंटे से चक्का जाम जारी है मगर अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। लागतार अधिकारियों के द्वारा समझाया जा रहा है

Tags:
चाईल्ड पोर्नोग्राफी के मामलो मे एन.सी.आर. बी. दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाईन के आधार पर 08 प्रकरण किये गए दर्ज,01 विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल 08 आरोपी किये गए गिरफ्तार
CG – जनपद सदस्य की गई कुर्सी…इस मामले में शिकायत पर लिया एक्शन…!!

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like