छत्तीसगढ़

सदन में जोर शोर से गूंजा पीडीएस के राशन में गड़बड़ी का मुद्दा, सत्ता पक्ष ने ही विभागीय मंत्री को जमकर घेरा, 216 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप

Views: 272

Share this article

रायपुर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज पीडीएस के राशन में गड़बड़ी का मामला जोर शोर से गूंजा। सत्ता पक्ष के विधायकों ने ही विभागीय मंत्री को जमकर घेरा और मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सत्ता पक्ष ने पीडीएस राशन में 216 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया। सरकार ने मामले की जांच विधायकों की कमेटी से कराने की घोषणा सदन में की ।विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने ये मामला उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि मार्च 2023 तक पीडीएस दुकानों की जांच में कितनी गड़बड़ी मिली और दोषियों पर क्या कारवाई की गई। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने सदन में स्वीकार किया कि जांच के बाद चांवल, शक्कर और चना के स्टॉक में 216 करोड़ 8 लाख की गड़बड़ी पाई गई है। वही दोषियों पर कार्रवाई के संबंध मे मंत्री गोल मोल जवाब देने लगे, इस पर सत्ता पक्ष के ही अजय चंद्राकर और राजेश मूणत ने भी विभागीय मंत्री पर सवालों की झड़ी लगा दी। मामला गरमाते देखकर संसदीय कार्यमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विभागीय मंत्री का बचाव करते हुए इस पूरे मामले की जांच विधायकों की कमेटी से कराते हुए दोषियों पर कारवाई की घोषणा की इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक संतुष्ट हो गए।

Tags: , ,
BREAKING NEWS : पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, धमाके में दहला शहर, कई लोग हुए घायल
धान खरीदी को लेकर विपक्ष ने लाया स्थगन प्रस्ताव, अस्वीकार होने पर नाराज विपक्षियों ने सदन की कार्यवाही का किया बहिष्कार

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like