छत्तीसगढ़

साइबर ठगी के मामले मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, 02 अंतर्राज्यीय आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

Views: 1,387

Share this article

🔷 थाना गांधीनगर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही।

🔷 आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोबाइल एवं 02 नग सिम किया गया जप्त।

 सरगुजा। मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं की प्रार्थी दिपक कुमार शर्मा आत्मज सीताराम शर्मा उम्र 56 वर्ष साकिन रावत रेसीडेंसी गांधीनगर द्वारा दिनांक 30/01/23 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया की घटना दिनांक 22/01/23 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को फ़ोन कर कुरियर सर्विस के नाम पर कुरियर भेजनें की बात बोलकर झांसे मे लेकर गूगल लिंक के माध्यम से फॉर्म भरवाकर दिनांक 23/01/23 से 25/01/23 के बीच प्रार्थी के खाते से 1 लाख 50 हजार रुपये की राशि की ठगी कर ली गई हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 37/23 धारा 420 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  अंकित गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा  सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों के शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक  स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु सतत प्रयास किया जा रहा था।

मामले मे आरोपियों के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु संयुक्त पुलिस टीम को पच्छिम बंगाल भेजा गया था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे 02 आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) मो.सरोवर पिता मो.नसीम उम्र 27 वर्ष निवासी बागड़ी पारा रोड बदरतला पश्चिम बंगाल (02) अनुराज राय पिता सुदामा राय उम्र 20 वर्ष निवासी टांगरा गोबिंदा खटीक रोड पश्चिम बंगाल का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने ओर ठगी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया जो आरोपियों के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोबाइल एवं 02 नग सिम जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अलीपुर के समक्ष पेश किया गया हैं एवं माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, उप निरीक्षक अश्विनी दीवान, प्रधान आरक्षक मनोज मालवीय प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अनुज जायसवाल, देवेंद्र पाठक, वीरेंद्र पैकरा, विकास मिश्रा शामिल रहे।

फर्जी मोबाइल नंबरों से आए SMS से बिजली उपभोक्ता रहें सावधान, कनेक्शन काटे जाने का संदेश भेजकर उपभोक्ताओं को दे रहे झांसा
पुलिस ने 706 लीटर अंग्रेजी शराब व 3100 नग नशीली टेबलेट कीमत 469280 रूपये का किया जप्त, एक संघर्षरत् बालक सहित 3 गिरफ्तार

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like