छत्तीसगढ़

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् एमव्ही एक्ट की कार्यवाही जारी

Views: 165

Share this article

⏭️ जिले की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए की जा रही चालानी कार्यवाही।

⏭️ आकस्मिक् सड़क दुर्घटना एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए की जा रही कार्यवाही।

⏭️ आमजनों से अपील है, कि यातायात नियमों का समुचित पालन करें एवं चालानी कार्यवाही से बचें।

⏭️ आमजनों एवं व्यापारियों से अपील है, कि यातायात व्यवस्था को सृदृढ़ बनाने में करें पुलिस का सहयोग।

⏭️ रेड सिग्नल जम्प/खतरनाक तरीके से वाहन चालन पर कुल 02 प्रकरणों में 4000/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल।

⏭️ अवैध रूप से वाहन पार्किंग पर कुल 07 प्रकरणों में 4100/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल।

⏭️ ब्लैक फिल्म का प्रयोग वाहन चालन पर कुल 02 प्रकरणों में 4000/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल।

⏭️ अन्य धाराओं के तहत् कुल 67 प्रकरणों में 56850/- रूपये का समन शुल्क किया गया वसूल।

⏭️ यातायात पुलिस द्वारा की गई सख्त कार्यवाही।

सरगुजा : पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिदिन एमव्ही एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। सड़क दुर्घटनाओं के कारण कितनी जान-माल की क्षति होती है, एवं सड़क के माध्यम से अवैध तस्करी, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण एवं अन्य प्रकार की आपराधिक गतिविधियां जैसे मामलों को अंजाम दिया जाता है। इसके अलावा शहर में हमेशा यातायात व्यवस्था बाधित होते रहती है, इसका मुख्य कारण है, अवैध (बेतरतीब) रूप से वाहन पार्किंग करना। सरगुजा पुलिस का मुख्य उद्देश्य आकस्मिक सड़क दुर्घटनाऐं एवं आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम एवं शहर की समुचित यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन ताकि आमजनों को आवागमन करने में परेशानी न हो। इसके के लिए पुलिस द्वारा विशेष तौर पर तीन सवारी वाहन चालन, मोबाईल का प्रयोग करते हुए वाहन चालन, लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन, ब्लैक फिल्म का प्रयोग, अवैध (बेतरतीब) रूप से वाहन पार्किंग इत्यादि चालकों के विरूद्व प्रतिदिन एमव्ही एक्ट की कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 02/04/2024 को यातायात पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत विगत दो दिवस में उपरोक्त विभिन्न धाराओं के तहत् कुल 78 प्रकरणों में 68950/- रूपये की चालानी कार्यवाही की गई है।

सरगुजा पुलिस द्वारा पुनः आमजनों से अपील है, कि यातायात नियमों का समुचित पालन करें एवं चालानी कार्यवाही से बचें एवं यातायात व्यवस्था को सृदृढ़ बनाने में पुलिस का भरपूर सहयोग करें। एवं आमजनों से अपील है, कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं राहगीरों को सुरक्षित रखें।

 

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह समेत 54 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म, इन 9 मंत्रियों के नाम भी है शामिल, देखें
ब्रेकिंग : स्कूलों के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में हुआ बदलाव, इस वजह से समय में किया परिवर्तन…अब केवल इतने घंटे ही संचालित होंगे केंद्र

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like