छत्तीसगढ़

अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने के मामले मे पुलिस की सख्त कार्यवाही,01 आरोपी गिरफ्तार

Views: 132

Share this article

🔷 थाना गांधीनगर द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही।

🔷 आरोपी के कब्जे से हाथ भट्टी का बना 47 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया बरामद।

सरगुजा। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  अंकित गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा  सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अवैध गतिविधियों मे संलिप्त संदेहियो पर लगातार सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक  स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा ऐसे संदेहियो पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही हैं, कि दिनांक 03/09/23 को थाना गांधीनगर पुलिस पेट्रोलिंग टीम को मुखबीर सुचना प्राप्त हुआ कि ठाकुरपुर स्कूलपारा निवासी हीरालाल अपने घर मे हाथ भट्टी का बना हुआ अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं, सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया।

पूछताछ मे आरोपी द्वारा अपना नाम हीरालाल आत्मज सीधन उम्र 60 वर्ष साकिन ठाकुरपुर स्कूलपारा थाना गांधीनगर का होना बताया, जो आरोपी के घर की तलाशी लेने पर हाथ भट्टी से बना अवैध महुआ शराब कुल 47 लीटर आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 343/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय,महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक अजय मिश्रा, पवन यादव, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।

Tags: ,
सजग सूरजपुर अभियान के तहत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम पचिरा की टीम रही विजेता
Can tylenol and zofran be taken together

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like