छत्तीसगढ़

नाबालिग से जबरन अनाचार के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

Views: 204

Share this article

चौकी कुन्नी पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही।
 आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पीकप किया गया जप्त।

सरगुजा  : मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा चौकी कुन्नी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 03/01/24 कों जानपहचान का रामलाल यादव अधिक पैसे का काम दिलाने की बात बोलकर झांसे मे लेकर पीकप वाहन मे बैठाकर ग्राम बिनिया की ओर ले जा रहा था, बीच रास्ते मे सुनसान जंगल मे पीकप वाहन रोककर प्रार्थिया कों जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी रामलाल यादव द्वारा प्रार्थिया से जबरन अनाचार की घटना कारित किया गया हैं, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 31/24 धारा 363, 376 (2) (एन), 506 भा.द.वि. पोक्सो एक्ट की धारा 4, एस. टी/एस. सी एक्ट की धारा 3 (2)(5) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम रामलाल यादव उम्र 35 वर्ष साकिन पटकुरा चौकी कुन्नी थाना लखनपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पीकप पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी कुन्नी से प्रधान आरक्षक सुरजीत कोरी, सोनसाय भगत, आरक्षक गोविन्द टोप्पो शामिल रहे।

ग्राम सोहगा में उरांव  सामाजिक पदाधिकारियों  का चुनाव संपन्न
Aaj Ka Panchang: आज 22 फरवरी 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like