छत्तीसगढ़

कहीं धूप तो कही छाँव… छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में सक्रीय हुआ मानसून, तो यहां निकल रहा लोगों का पसीना, जानिए मौसम का हाल…

Views: 163

Share this article

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है और विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने के साथ ही बारिश भी हो रही है। इसके चलते इन दिनों मौसम में भी ठंडकता आ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा और बादल छाने के साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा भी होगी। कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रविवार को अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, भले ही मानसून पर ब्रेक लग गया है, लेकिन स्थानीय प्रभाव से आज कई जिलों में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कई जिलों में बारिश ना होने के चलते तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि, 12 सितंबर के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होगी।

Tags: , ,
अक्षरधाम मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने
धरमजयगढ़ रेंज में फिर एक हाथी की मौत, मेड़रमार में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश …

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like