छत्तीसगढ़सूरजपुर

पायल व नगदी चोरी करने वाले आरोपी को  पुलिस ने किया गिरफ्तार..

Views: 122

Share this article

सरगुजा समय सूरजपुर– ग्राम कैलाशपुर रामानुजनगर निवासी बेचूराम साहू ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 मार्च को गांव में शादी था जहां पूरे परिवार सहित गया था वापस घर आया तो देखा कि आलमारी खुला था जिसमें रखा पायल, बिझियां व नगदी रकम वहां नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।


थाना रामानुजनगर पुलिस चोर की पतासाजी करने के दौरान मुखबीर की सूचना पर निलेश देवांगन उर्फ नान दाउ पिता धीरेन्द्र देवांगन उम्र 19 वर्ष ग्राम कैलाशपुर, थाना रामानुजनगर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बेचूराम के यहां चोरी करना स्वीकार कर बताया कि नगदी रकम को खाने-पीने में खर्च कर दिया है। आरोपी के निशानदेही पर एक जोड़ी बिछिया, 1 जोड़ी पायल कीमत 6300 रूपये का जप्त कर आरोपी निलेश देवांगन को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई मनोज पोर्ते, बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक विनोद दास, कौशलेन्द्र सिंह व रूपदेव सिंह सक्रिय रहे।

BREAKING : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारीयों का तबादला, कई जिलों के बदले गए अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर, देखें लिस्ट
अदाणी फाउंडेशन के ढांचागत विकास कार्य: अंचल में संरचनात्मक स्थिरता से सशक्त बनता ग्रामीण समुदाय और स्थानीय युवा

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like