अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

दुपहिया चोरी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 02 नग मोटरसायकल किया गया बरामद

Views: 110

Share this article



🔷 *दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, मामले मे 01 आरोपी किया गया गिरफ्तार*।
🔷 *थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही*

⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अनिल सिंह पैकरा आत्मज श्याम जीत पैकरा उम्र 24 वर्ष साकिन कसकेला जयनगर का थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपने मठपारा मे किराये के मकान मे निवास करता हैं कि घटना दिनांक कों प्रार्थी अपने मोटरसायकल कों ऑफिस के पास रखकर अंदर चला गया था, जो बाद मे आकर देखा तो प्रार्थी का मोटरसायकल अपने खड़ी कि हुई स्थान पर नही थी, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 45/24 धारा 457, 380 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर मामले के संदेही के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, पुलिस टीम के सतत प्रयास से संदेही ईसाद अंसारी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम ईसाद अंसारी आत्मज वीर मोहम्मद उम्र 20 वर्ष साकिन महामाया मंदिर के पास कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी से मोटरसायकल चोरी की घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया साथ ही जिला अस्पताल से 01 अन्य दुपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर 02 नग मोटरसायकल बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक  पिताम्बर सिंह, आरक्षक सुरेश गुप्ता, अतुल शर्मा, शामिल रहे।

शिवनगर से न्याय यात्रा में निकले राहुल गांधी को पीईकेबी खदान के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के मामले में थाना भटगांव पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like