छत्तीसगढ़

कुम्हारी बस हादसा :रायपुर AIIMS पहुंचकर घायल कर्मचारियों से मुख्यमंत्री साय ने जाना हाल -चाल, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

Views: 143

Share this article

रायपुर। दुर्ग के कुम्हारी के पास एक निजी कंपनी के हुई बस दुर्घटना के घायल कर्मचारियों से आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने AIIMS पहुंचकर मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। चिकित्सकों को घायल कर्मचारियों के समुचित ईलाज का प्रबंध करने को कहा और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
 

बता दे बीती रात कुम्हारी खपरी मार्ग पर खदान में बस गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई  l बुधवार सुबह घटना स्थल का मंजर और भयावह नजर आ रही है ।  घटना स्थल पर जगह-जगह खून फैला हुआ नजर आ रहा है l मृतकों व घायलों का सामान भी बिखरा पड़ा हुआ है l जिसमें पुड़ी, रोटी और सब्जी से भरा टिफिन डब्बा के साथ कुछ और सामान शामिल है l घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया गया है, ऐसे में अभी मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद हैl
यह है घटनाक्रम

मंगलवार रात करीब आठ बजे केडिया डिस्टलरी से स्टाफ को लेकर निकली बस खपरी कुम्हारी के पास मुरूम खदान में गिरने से हादसे का शिकार हो गई। इस बस में केडिया स्टाफ के लगभग 27 लोग सवार थे जो कि लगभग 8 बजे के बाद अपनी ड्यूटी के बाद बस से घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच कुम्हारी के निकट बस अनियंत्रित होकर उक्त खड्डे में लगभग 20 फीट नीचे जा गिरी। जिसमें 14 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है एवं अन्य लोग घायल है।

Tags: ,
कुम्हारी बस हादसे की जांच शुरू…तहसीलदार पहुंचे केडिया डिस्टलरी…!!
चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन: आज होगी मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानिए विधि, मंत्र, भोग, आरती से लेकर सबकुछ

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like