छत्तीसगढ़

आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर थाना कोतवाली में डीजे संचालकों की ली गई बैठक

Views: 306

Share this article

🔶  उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं मापदण्डों के अनुरूप पालन करने की दी गई हिदायत।

🔶 निर्धारित ध्वनि सीमा के अनुरूप डीजे संचालन की दी गई हिदायत।

सरगुजा  : पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर होली त्यौहार के मद्देनजर शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था की दृष्टिकोण से दिनांक 18/03/2024 को अति.पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना कोतवाली में थाना क्षेत्रान्तर्गंत डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई।

माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं मापदण्डों का कड़ाई से पालन किया जावे।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) के अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही डीजे संचालन किया जावे, अन्यथा अनुमति न होने की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, माननीय न्यायालय या अन्य शासकीय संस्थान इत्यादि को ‘‘साइलेंस जोन’’ घोषित किया गया है, अथवा 100 मीटर दायरे के अन्दर किसी भी प्रकार का ध्वनि विस्ताण न किया जावे।

रोड़ पर गतिशील स्थिति में ही मानक ध्वनि सीमा के अनुरूप डीजे का संचालन किया जावे।

डीजे का संचालन निर्धारित समय-सीमा प्रातः 06 से रात्रि 10 बजे तक ही की जावे।

बैठक दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, डीजे संचालकगण एवं अन्य थाना स्टॉफ उपस्थित रहे।

🔶 आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास ’’ के तहत् फरार स्थायी एवं गिरफ्तारी वारण्टियों के विरूद्व ताबड़तोड़ कार्यवाही।

🔶 विगत् 02 दिवस के भीतर कुल 15 स्थायी वारण्ट एवं कुल 45 गिरफ्तारी वारण्ट की तामिली।

🔶 सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास ’’ के तहत् वारण्टियों के विरूद्व कार्यवाही रहेगा जारी।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण कायम रखने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् वारण्टियों के विरूद्व धरपकड़ की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। विगत् 02 दिवस के भीतर कुल 15 स्थायी वारण्ट एवं कुल 45 गिरफ्तारी वारण्ट की तामिली कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्यवाही की जा रही है।

‘‘ऑपरेशन ईगल’’ के तहत् जिला अन्तर्गत थाना कोतवाली से स्थायी वारण्ट 10 व गिरफ्तारी वारण्ट 07, थाना गांधीनगर से स्थायी वारण्ट 01 व गिरफ्तारी वारण्ट 12, थाना मणीपुर से गिरफ्तारी वारण्ट 07, थाना दरिमा से स्थायी वारण्ट 01, थाना लखनपुर से गिरफ्तारी वारण्ट 03, थाना लुण्ड्रा से स्थायी वारण्ट 01, थाना बतौली से गिरफ्तारी वारण्ट 06, थाना सीतापुर से स्थायी वारण्ट 02 व गिरफ्तारी वारण्ट 04, थाना उदयपुर से गिरफ्तारी वारण्ट 03, थाना धौरपुर से गिरफ्तारी वारण्ट 01, चौकी रघुनाथपुर गिरफ्तारी वारण्ट 01 एवं चौकी केरजू से गिरफ्तारी वारण्ट 01 की तामिली की गई है।

आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण कायम रखने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् वारण्टियों के विरूद्व धरपकड़ की कार्यवाही लगातार जारी रखी जायेगी।

लोकसभा निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए अभ्यर्थी कल से कर सकेंगे नामांकन दाखिल…जानिए अंतिम तिथि और नाम वापसी की डेट
सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 107 वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही कर 86900/- समन शुल्क किया गया वसूल

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like