छत्तीसगढ़

यौन उत्पीड़न क़े मामले मे आरोपी कों गिरफ्तार कर की गई त्वरित कार्यवाही…आरोपी क़े कब्जे से मोबाइल किया बरामद

Views: 216

Share this article

🔷 थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी कों गिरफ्तार कर की गई त्वरित कार्यवाही।
🔷 आरोपी द्वारा नाबालिग कों बुरी नियत से इंस्टाग्राम मे अभद्र मैसेज भेजकर लगतार किया जा रहा था परेशान।
🔷 आरोपी क़े कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल किया गया बरामद।

 सरगुजा :- पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” क़े तहत आपराधिक गतिविधियों मे शामिल संदेहियो/आरोपियों पर लगातार सख़्ती क़े साथ कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 05/05/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि केनाबाँध निवासी राजा सोनी से प्रार्थिया की नाबालिग लड़की का जानपहचान पूर्व से था, जिस कारण प्रार्थिया की नाबालिग लड़की राजा सोनी से मोबाइल मे बातचीत करती थी कि घटना दिनांक 30/04/24 से दिनांक 04/05/24 क़े बीच राजा सोनी द्वारा बदनाम करने की नियत नाबालिग क़े साथ वाली फोटो इंस्टाग्राम मे डालकर लगातार परेशान किया जा रहा था साथ ही पिड़िता द्वारा मना करने पर पिड़िता एवं परिवार कों अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लगातार अभद्र बातचीत किया गया हैं, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 295/24 धारा 354(घ)(|)(||), 509(ख) भा.द.वि. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 11(iv) 12 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल की सहायता से आरोपी क़े सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम राजा सोनी उम्र 22 वर्ष साकिन केनाबांध तालाब क़े पास अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना क़े सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपी क़े निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया हैं, आरोपी क़े विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना कोतवाली से उप निरीक्षक रम्भा साहू, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, सियाराम मरावी,महिला आरक्षक सरस्वती सिंह, आरक्षक प्रमोद सिंह, शिव राजवाड़े, राजेंद्र गढ़ेवाल शामिल रहे।

स्वामी आत्मानंद छत्तीसगढ़ का गौरव, उनका नाम हटाकर पछताएगी भाजपा : भूपेश बघेल
ब्रेकिंग : शराब घोटाले में अनिल टुटेजा की रिमांड बढ़ी…अब इतने दिनों तक रहेंगे ED की गिरफ्त में..

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like