छत्तीसगढ़

प्रदेश के सभी शासकीय-अशासकीय संस्थानों में रखे अग्निशामक यंत्र : CM विष्णुदेव साय

Views: 120

Share this article

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ तेज धूप की वजह से लगातार आगजनी की घटना सामने आ रही है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी संस्था संचालकों को निर्देशित किया है कि अपने संस्था में अग्निशामक यंत्र रखे।

इस संबंध में सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फोर्म एक्स पर लिखा कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों, छोटे-बड़े उद्योगों, होटलों, बहुमंजिला इमारतों, मॉल, गेमिंग जोन, अस्थाई प्रदर्शनियों, पेट्रोल पंप आदि में अग्निशामक यंत्र की सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि सभी संस्था संचालकों से आग्रह है कि वे अपने प्रतिष्ठान में अग्निशामक यंत्रों का होना सुनिश्चित करें और समय-समय पर उसका निरीक्षण-परीक्षण भी करें। जिससे आपात स्थिति में हालात को तुरंत नियंत्रित किया जा सके और जनहानि से बचा जा सके।

Tags:
Mahtari Vandan Yojna को लेकर आया अपडेट…इस दिन जारी होगा चौथी किश्त
प्राइवेट पार्ट में एक किलो सोना छिपाकर ले जा रही एयर होस्टेस गिरफ्तार

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like