अम्बिकापुरकोरियाछत्तीसगढ़बलरामपुरसूरजपुर

संभागीय उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी,, मिली बड़ी सफलता:: पांच किलो गांजा के साथ असकला निवासी बिमा यादव गिरफ्तार

Views: 91

Share this article

सरगुजा समय अंबिकापुर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।। उपायुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा के सख्त दिशानिर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।। आज दिनांक 31-03-2024 को उड़नदस्ता ऑफिस में टीम को  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की जिला सरगुजा थाना लुण्ड्रा असकला निवासी बिमा यादव के घर सप्लाई के लिए भारी मात्रा में गांजा उतरा है।

मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता अपनी टीम के साथ असकला निवासी बीमा यादव के घर दबिश दी सरकारी वाहन एवं वर्दीधारी को देखकर एक महिला बैग लेकर अपने घर के पीछे भागने लगी जिसे दौड़ा कर महिला सैनिक द्वारा पकड़ा गया पूछने पर उक्त महिला ने अपना नाम बीमा यादव बताया।। बीमा यादव के बैग की तलाशी करने पर उसमें एक-एक किलो का पांच पैकेट गांजा रखा हुआ था।। उक्त 5 किलोग्राम गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत गिरफ्तार कर आरोपी बीमा यादव को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।


उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में आबकारी मुख्य आरक्षण रमेश दुबे, कुमारु राम आबकारी आरक्षक अशोक सोनी रामाधार कुशवाहा नगर सैनिक गणेश पांडे रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं ममता विश्वकर्मा उपस्थित रहे।।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया की एक हफ्ता पहले भी श्याम सुंदर मिश्रा को 3.0 किलो गांजा में जेल दाखिल किया गया था उसके पूर्व बलराम मिश्रा को भी 3:5 किलो गांजा में जेल दाखिल किया गया था।। नशीले पदार्थों के विरुद्ध उड़नदस्ता टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रहेगी।।

प्राईवेट स्कूलों के बसों का किया गया भौतिक परीक्षण, कुल 18 प्राईवेट स्कूल के 58 बसों का किया गया भौतिक परीक्षण
सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ी वाहनों पर की गई व्हील लॉक की कार्यवाही, यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए की जा रही कार्यवाही

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like