छत्तीसगढ़

Crime : रेलवे स्टेशन से तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार…16 लाख का गांजा जब्त…!!

Views: 107

Share this article

रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में जीआरपी पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी पुलिस ने 16 लाख रूपए के गांजे के साथ 3 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पकड़े गए तस्करों का नाम प्रशांत कुमार लीमा 30 वर्ष, चितरंजन पाइक 29 वर्ष और तरंग राणा 38 वर्ष है। पकड़े गए तीनों आरोपी उड़िसा के रहने वाले है। पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर जेआर ठाकुर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रेनो में

अवैध रुप से नशीला पदार्थ परिवहन की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक कार्रवाई करने के प्राप्त निर्देश पालन में जीआरपी रायपुर द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी। जिसमें आज एन्टी क्राइम जीआरपी के साथ चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 बिलासपुर छोर ओव्हर ब्रिज के नीच रेल्वे स्टेशन रायपुर में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा ओडिशा से ट्रेन नं 12146 पुरी एलटीटी सुपरफास्ट से लेकर आये आए थे। इन आरोपियों के पास से कुल वजन 79 किलो गांजा जब्त किए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Tags:
छत्तीसगढ़ – कुरियर बॉय चढ़ा पुलिस के हत्थे…नक्सलियों को करता था कैश व अन्य सामानों का सप्लाई
गुरुजीभाठा में गरजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, बोले कांग्रेस ने पांच साल भ्रष्टाचार किया, लोकसभा में खाता नही खुलेगा

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like