छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – लाखों रुपए का वाटर एटीएम महीनों से बेकार…बस स्टैंड में पानी के लिए यात्री भटकने को मजबूर

Views: 100

Share this article

बीजापुर। बीजापुर बस अड्डे में कहने को तो वाटर एटीएम के साथ सामान्य पानी की भी व्यवस्था की गई है. लेकिन इनके काम नहीं करने से गर्मी के दिनों में राहगीरों और बस यात्रियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.

बीजापुर शहर के मुख्य बस अड्डे से रोजाना हजारों यात्री आवागमन करते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए यहां पर वाटर एटीएम लगाया गया है, लेकिन कई महीनों से खराब पड़ा है. इस बात की जानकारी संबंधित विभाग को तो है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा राहगीरों और आस-पास के दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है.

बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि बीजापुर बस स्टैंड केवल नाम का ही बस स्टैंड है. यहां पर सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. उन्होंने बताया कि जो सुविधाएं यहां पर उपलब्ध थी, वह प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण असुविधाओं में तब्दील हो चुकी हैं. बस स्टैंड में एक नल नजर आते हैं, परंतु वह नल भी काम करता है. न पानी निकलता है.

Tags:
कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के फिर बिगड़े बोल…पुलिस को लेकर कह दी ये बड़ी बात
गोलियों की तड़तडा़हट से गूंजा PHQ : डिप्रेस्ड सीएएफ जवान ने कर दिया 12 राउंड फायर…जाने क्या है पूरा मामला

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like