छत्तीसगढ़

CG News: कोल परिवहन घोटाला मामले में कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह की अग्रिम जमानत खारिज

Views: 241

Share this article

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल परिवहन घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह की अग्रिम जमानत सुनवाई के बाद कोर्ट ने खारिज खारिज कर दिया है ।

ईडी के अधिवक्ता धीरेंद्र नंदे ने बताया कि कांग्रेस प्रवक्ता के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया था कि आरपी सिंह राज्य के प्रतिष्ठित व्यक्ति होने के साथ ही एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रवक्ता भी हैं। उनका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। कोल घोटाले से भी उनका कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए उन्हें जमानत का लाभ दिया जाए।

ईडी अधिवक्ता ने तर्क दिया कि आरपी सिंह ने पूछताछ में खुद कबूल किया था कि उन्हें मीडिया मैनेजमेंट और पार्टी फंड से पैसा दिया गया था। कोल मामले में आरोपी निखिल चंद्राकर ने भी कोल स्कैम का पैसा आरपी सिंह को देना कबूल किया था। दोनों पक्षों की ओर से दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी।

Tags:
पुलिस को मिली बड़ी सफलता…दो महिलाओं समेत तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, अब बीजेपी के साथ बनाएंगे सरकार

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like