छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग : GST की बड़ी कार्रवाई, रायपुर रेलवे स्टेशन में मारा छापा, जांच जारी…हो सकते हैं बड़े खुलासे

Views: 103

Share this article

रायपुर। जीएसटी की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन में छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक टीम ने पार्सल से जुड़े कई बॉक्स की जांच शुरू की है। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस बॉक्स में क्या है। हालांकि इसकी जांच और सामान के बिल की जांच टीम कर रही है। बता दे कि चंद दिनों पहले ही रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्सल से जुड़े दो एजेंट पर कार्रवाई की थी। कई बॉक्स जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की थी।

जीएसटी की टीम जब पार्सल ऑफिस में पहुंची ही है तो ये कयास लगाए जा रहे है कि जीएसटी की टीम श्री राधास्वामी कारगो की भी जीएसटी चोरी की जांच करें। बता दें कि पार्सल ऑफिस में मौजूद ये कारगो कंपनी रेलवे से बुकिंग कर ग्राहक को देने वाली रसीद में जीएसटी में गोलमाल कर रहा है और अनाधिकृत तरीके से गाड़ियों की बुकिंग भी। हालांकि रेलवे के कमर्शियल विभाग ने बिना जुर्माना लगाए गाड़ियों की बुकिंग पर तो रोक लगा दी, लेकिन जीएसटी का खेल यहां अब भी जारी है, जिसका खुलासा टीम की जांच के बाद स्पष्ट होगा।

मुठभेड़ में मारे गये माओवादी की हुई शिनाख्त, 10 लाख रूपए का था ईनाम…भारी मात्रा में नक्सली सामाग्री बरामद
BREAKING : पटवारी पर गिरी गाज, इस मामले में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया निलंबित, जानिए पूरा मामला

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like