छत्तीसगढ़

ईडी के सभी दफ्तरों को मिलेगी CISF की सुरक्षा…जानिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने क्यों लिया ये फैसला

Views: 127

Share this article

ED team will get CISF protection : ED की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है, अब ईडी दफ्तरों को भी सीआईएसएफ (CISF) की सुरक्षा मिलेगी.बता दें कि पश्चिम बंगाल और कुछ अन्य शहरों में ईडी अमले पर हुए हमलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

पश्चिम बंगाल में हुई थी ईडी की पर हमला

आपकों बता दें, 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में भीड़ ने ईडी की टीम पर उस वक्त अचानक हमला कर दिया था जब टीम उत्तर 24 परगना जिले स्थित संदेशखाली में राशन वितरण में करीब 10 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में छापेमारी करने पहुंची थी. भीड़ ने उन्हें घेर लिया था और उन पर हमला किया था जिसे ईडी टीम के कई सदस्य घायल हो गए थे.

जानकारी के मुतबिक, देशभर में ईडी के 40 शहरों में आफिस हैं इनमें 21 जोनल और 28 सब जोनल आफिस संचालित है. ईडी के कोलकाता, रांची, रायपुर, जयपुर, जालंधर, कोच्चि और मुंबई कार्यालयों के बाहर CISF की जल्द तैनाती हो सकती है.

Tags:
अमित शाह के भाषण को एडिट करके भ्रम फैला रही कांग्रेस : विष्णुदेव साय
घर में चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक बाइक ब्लास्ट, 50 लाख का सामान जलकर खाक

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like