छत्तीसगढ़

अवैध रूप से पार्किंग के विरूद्व कुल 01 प्रकरण दर्ज कर 300/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल

Views: 123

Share this article

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्यवाही जारी

⏭️ सड़क पर बेतरतीब ( अवैध रूप से पार्किंग ) खड़ी वाहनों पर की गई व्हील लॉक की कार्यवाही।

⏭️ शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित न हो इस हेतु की जा रही व्हील लॉक की कार्यवाही।

⏭️ ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने वाले चालकों पर 01 प्रकरण दर्ज कर 2000/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल।

⏭️ दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले चालकों पर कुल 02 प्रकरण दर्ज कर 1000/- समन शुल्क किया गया वसूल।

⏭️ लापरवाही पूर्वक वाहन चालन पर कुल 03 प्रकरण दर्ज कर 6000/- समन शुल्क किया गया वसूल।

⏭️ अन्य विभिन्न धाराओं के तहत् कार्यवाही करते हुए कुल 115 प्रकरण दर्ज कर कुल 57300/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल।

⏭️ कुल 122 प्रकरण दर्ज कर 66600/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल।

⏭️ यातायात पुलिस द्वारा की गई सख्त कार्यवाही।

सरगुजा  : पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही लगातार की जा रही है। प्रायः यह देखा जा रहा है, कि शहर के विभिन्न सड़कों, गली व चौक-चौराहों पर अवैध रूप से पार्किंग होने के कारण अधिकांश रूप से ट्रैफिक जाम होने की स्थिति निर्मित हो रही है, जिससे आमजनों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर बेतरतीब ( अवैध रूप से पार्किंग ) खड़ी वाहनों पर व्हील लॉक के माध्यम से कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार की कार्यवाही होने से ट्रैफिक जाम होने की स्थिति निर्मित नहीं होगी और आमजनों को भी समस्याओं का सामना नहीं करना पडे़गा।

यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 28/03/2024 को ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत अवैध रूप से पार्किंग के विरूद्व 01 प्रकरण दर्ज कर 300/- रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया, ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने के विरूद्व 01 प्रकरण दर्ज कर 2000/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया, दो पहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 02 प्रकरण दर्ज कर 1000/- समन शुल्क वसूल किया गया, लापरवाही पूर्वक वाहन चालन पर कुल 03 प्रकरण दर्ज कर 6000/- समन शुल्क वसूल किया गया है, तथा अन्य विभिन्न धाराओं के तहत् कार्यवाही करते हुए कुल 115 प्रकरण दर्ज कर कुल 57300/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है। यातायात सुरक्षा अभियान के तहत् यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 122 वाहन चालकों पर 66600/- रुपये की चालानी कार्यवाही की गई है।

सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रतिदिन कार्यवाही की जायगी, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती है, कि यातायात के नियमों का पालन करें एवं स्वयं सुरक्षित रहें तथा अन्य राहगीरों को भी सुरक्षित रखें।

 अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के मामले में एक महिला आरोपी गिरफ्तार
सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् DAY-NULM की महिलाओं को महिला संबंधी कानूनी प्रावधानों की दी गई जानकारी

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like