छत्तीसगढ़

चलती वैगनआर कार में लगी भीषण आग, बाल बाल बचा कर चालक, कार जलकर खाक

Views: 159

Share this article

जांजगीर चांम्पा :- जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज देर शाम चलती कर में आग लग गई। समय रहते हैं कर चालक ने नीचे उतर कर अपनी जान बचा ली। घटना नीचे भादरा जैतखाम स्थल के पास की है।  स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार पामगढ से जिला जांजगीर जाने वाले मुख्या मार्ग के ग्राम भदरा मे जैतखाम स्थल के पास जांजगीर की ओर से जा रही वेगन आर कार मे अचानक आग लग गई। आग लगने का आभास होते है कार चालक जल्दी से नीचे उतर गया और देखते है देखते कार आग के लपेटो मे बदल गया। बताया जा रहा है कि कार ग्राम मेहंदी निवासी का है। वह कोरबा से वापस मेहंदी की ओर जा रहा था, तभी 8 बजे के आस पास भदरा गांव पंहुचा था की कार से धुवा निकलने लगा, और देखते देखते कर में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई, और आग पर काबू पाया जा सका।

CG : स्वास्थ्य विभाग ने BMO को किया सस्पेंड…जाने क्या है वजह…!!
हमने मोदी की गारंटी के वादे को पूरा किया, लोकसभा में जनता का मिला भरपूर आशीर्वाद : सीएम विष्णुदेव साय

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like