छत्तीसगढ़

52 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन किया गया जप्त, मामले मे 01 आरोपी किया गया गिरफ्तार

Views: 126

Share this article

🔷 थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

🔷 आरोपी के कब्जे से जप्त प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कुल किमती अनुमानित 25000/- रुपये किया गया बरामद।
🔷 आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल किया गया जप्त।
🔷 अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध सरगुजा पुलिस का अभियान “ऑपरेशन विश्वास” आगे भी निरंतर रहेगा जारी।

 सरगुजा :  पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत प्रतिबंधित मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले संदेहियो/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम के दिनांक 06/06/24 कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम टाउन पेट्रोलिंग एवं माईनर एक्ट की कार्यवाही हेतु रवाना हुए थे, दौरान पट्रोलिंग साईबाबा मंदिर सुभाषनगर मुख्य सड़क पर सामने की ओर से मोटर सायकल स्प्लेंडर सीजी/15/3809 का चालक पुलिस टीम कों देखकर अकारण ही अपनी गाड़ी मोड़कर तेजी से भागने लगा।

पुलिस टीम कों किसी संदिग्ध गतिविधि की आशंका होने पर संदिग्ध युवक की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो संदेही द्वारा अपना नाम रविपाल उम्र 20 वर्ष साकिन पंडोपारा जयनगर जिला सूरजपुर हाल मुकाम अमुल कॉलोनी सुभाषनगर थाना गांधीनगर का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग मे रखे हुए कुल 54 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन किमती अनुमानित 25000/- रुपये जप्त किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 330/24 धारा 22 (सी) एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, आरक्षक अतुल सिंह, उमाशंकर साहू, बृजेश राय, ऋषभ सिंह शामिल रहे।

पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का 02 दिवसीय रेंज स्तरीय फोटो/वीडियोग्राफी कार्यशाला का प्रशिक्षण पश्चात किया समापन
वनकर्मियों ने विधवा महिला का मकान तोड़ा, कलेक्टर, एसपी और डीएफओ से शिकायत

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like