छत्तीसगढ़

छात्रावास की दीवार फांदकर फरार हुए 11 बच्चे

Views: 137

Share this article

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के एक आदिवासी बालक छात्रावास से 11 बच्चों के फरार होने का मामला सामने आया है। छात्रावास की दीवार फांदकर छात्र अपने गांव जाने पैदल ही निकल पड़े। इस दौरान अधीक्षक आश्रम में मौजूद नहीं थे। मामला जिले के आदिवासी बालक छात्रावास दामापुर का है।

दरअसल, आदिवासी बालक छात्रावास दामापुर (बाजार) में रक्षाबंधन के लिए बच्चों को छुट्टी नहीं मिली। इस वजह से ही बच्चे छात्रावास की दीवार फांदकर दामापुर से अपने गांव महली तक पैदल ही चल पड़े। इस दौरान अधीक्षक आश्रम में मौजूद नहीं थे। सूचना मिली है कि वे अक्सर ही आश्रम में नहीं रहते। इधर जब चपरासी को इसकी जानकारी मिली तो सभी बच्चों को वापस लाया गया। वहीं आश्रम के अधिकारियों से मामले को लेकर सवाल किया गया तो वे गोलमोल जवाब देने लगे।

Tags:
इस दिन राहुल गांधी आ रहे हैं रायपुर : युवा सम्मेलन में होंगे शामिल
शिवनाथ नदी में बने पुल से शख्स ने लगाई छलांग, SDRF की टीम ने बाहर निकाला शव

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like